इंडिया न्यूज़ (श्रीनगर): जम्मू कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बालो के साथ मिलकर आतंकी संगठन लश्कर के नार्को टेरर मॉडल का खुलासा किया है,कश्मीर के बडगाम में पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार किया है ,उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, गोलिया, बन्दुक,ग्रेनेड और गाड़ियों को बरामद किया गया है.
प्राथमिक जांच में पता चला है की यह लोग आतंकियों और उनके के लिए काम करने वालो मददगारों के लिए काम करते थे उन्हें नारकोटिक्स की सप्लाई किया करते थे,यह भी पता चला की यह आतंकियों और उनके मददगारों से सीधे सम्पर्क में थे.
इनके पास से लश्कर से जुड़े सामान,तीन ग्रेनेड्स,दो एके मैगजीन्स और एके-47 का 65 राउंड बरामद किया गया और आगे की जांच जारी है.