इंडिया न्यूज़ (बेंगलुरु): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर है ,यहाँ उन्हें कई सार्वजनकि कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है,उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था बेंगलुरु में ब्रेन रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया, यहाँ वह बागची पार्थसारथी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की नीव भी रखेंगे। करीब दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री बेंगलुरु के भीमराव आंबेडकर स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे,यहाँ बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
इसके बाद दोपहर 3 बजे के करीब वह बेंगलुरु के कोममाघट्टा में 27000 करोड़ से अधिक सड़क और रेल परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। शाम साढ़े 5 बजे वह मैसूर के महाराज कॉलेज ग्राउंड में “Centre of Excellence For Person With Communication disorders ” जो अखिल भारतीय वाक एवं श्रवण संस्थान में बनाया गया है, उसे देश को समर्पित करेंगे एवम नगनहल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल कोच फैक्ट्री की आधारशिला रखेंगे.
शाम 7 बजे वह मैसूर के श्री सुत्तुर मठ जाएंगे ,शाम के 8 बजे वह श्री चामुंडेश्वरी मंदिर भी जाएंगे.