Navjot Kaur’s challenge To Captain

अमृतसर से चुनाव लड़ें पॉपुलैरिटी पता चल जाएगी
इंडिया न्यूज, जालंधर

Navjot Kaur’s challenge To Captain पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने मंगलवार को कैप्टन अमरिंदर को खुली चुनौती दी। कौर ने अमरिंदर सिंह के अगले चुनाव में सिद्धू को न जीतने देने के बयान पर कहा कि कैप्टन अमृतसर ईस्ट से सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ें तो उन्हें सिद्धू और उनकी पॉपुलैरिटी का पता चल जाएगा। कौर ने इस दौरान इतना तक कह डाला कि कैप्टन की टीम को ठहराने और उनके खाने तक का इंतजाम हम करेंगे।

Also Read : इस वजह से मिला दिया खाने में जहर, चार की मौत

नवजोत सिद्धू का सम्मान कैप्टन को बर्दाश्त नहीं (Navjot Kaur’s challenge To Captain)

नवजोत कौर ने अमरिंदर सिंह के नवजोत सिद्धू को देश विरोधी कहे जाने पर कड़ा विरोध किया। कौर ने साफ कहा कि अगर ऐसा होता तो सिद्धू देश के लिए नहीं खेलते। वे क्रिकेटर के तौर पर पाकिस्तान गए थे। सिद्धू को वहां मिला सम्मान कैप्टन को बर्दाश्त नहीं हुआ। इशारों में उन्होंने पाकिस्तानी महिला पत्रकार अरुसा आलम से कैप्टन की दोस्ती पर सवाल खड़े किए।

सीएम चन्नी और नवजोत सिद्धू का एक ही उद्देश्य-पंजाब आगे बढ़े (Navjot Kaur’s challenge To Captain)

नवजोत कौर ने संबोधित करते हुए यह भी कहा कि पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिद्धू और सीएम चन्नी के बीच कोई कलह नहीं, सिर्फ पंजाब के भले के लिए बहस हो रही है। सबका केवल एक ही मकसद है पंजाब को आगे बढ़ाना है। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की जा रही है।