Nawab Malik Press Conference
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां एक ओर एनसीबी के ही गवाह ने समीर वानखेड़े पर लेनदेन का आरोप लगाया जिसके बाद विभाग की आंतरिक जांच शुरू हो गई है। वहीं ठउढ नेता नवाब मलिक भी लगातार उन पर शब्दों से हमला कर रहे हैं। उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस करके ठउइ के समीर वानखेड़े पर आरोप है कि वानखेड़े ने नकली बर्थ और कास्ट सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी पाई।
नवाब मलिक ने कहा कि फर्जी कागजातों के आधार पर शेड्यूल कास्ट कैटेगरी में नौकरी हासिल करना उसका अधिकार छिनने के सामान है जो कहीं न कहीं एक दलित शेड्यूल कास्ट जो झोपड़ी में हो सकता है, कोई स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ रहा होगा। मलिक ने कह कि जो बर्थ सर्टिफिकेट हमारे पास है वो असली है। मुंबई में बर्थ सर्टिफिकेट आॅनलाइन सर्च करके हासिल किए जा सकते हैं। समीर वानखेड़े की बहन का सर्टिफिकेट भी आॅनलाइन है लेकिन वानखेड़े का सर्टिफिकेट आनलाइन नहीं है।
Connect With Us: Twitter Facebook