इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
किसी भी फिल्म के फर्स्ट लुक के बाद दर्शकों में उस फिल्म के प्रति एक्साइटमेंट बढ़ जाता है। बता दें कि जी स्टूडियोज की अपनी अपकमिंग फिल्म के फर्स्ट लुक से सभी को चौंका दिया है। दरअसल ‘हड्डी’ फिल्म के फर्स्ट लुक के मोशन पोस्टर में कुर्सी पर बैठी एक खूबसूरत हसीना नजर आ रही है। लेकिन यह खूबसूरत हसीना है एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी। जी हां, नवाज को आप इस फिल्म के मोशन पोस्टर में एक ऐसे लुक में देख रहे हैं, जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया।

फिल्म ’हड्डी’ 2023 में रिलीज होगी

बता दें कि इस मोशन पोस्टर में नवाजुद्दीन के महिला के लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं उनके हाथ खून से सने हैं और उन्होंने ग्रे कलर का शिमरी गाउन पहन रखा है। नवाज के इस लुक को देख फैंस हैरान हैं। बता दें कि ‘हड्डी’ फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी। हालांकि नवाज के इस लुक से फिल्म की कोई ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन फिलहाल दर्शकों में उत्सुकता काफी बढ़ गई है।

रिवेज ड्रामा फिल्म है ‘हड्डी’

जी स्टूडियोज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस मोशन पोस्टर को रिलीज किया गया है और अक्षत अजय शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बारे में दर्शक अब और ज्यादा जानना चाहते हैं। वहीं मेकर्स की मानें तो ये फिल्म एक रिवेज ड्रामा है। फिल्म के शेयर किए गए पोस्टर में लाइन लिखी गई है, ‘अपराध इससे अधिक खूबसूरत पहले कभी नजर नहीं आया।’ अपनी इस फिल्म के किरदार पर बोलते हुए नवाज ने कहा कि मैंने कई तरह के अलग-अलग किरदार निभाए हैं, लेकिन मैंने ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया। एक एक्टर के नाते ये फिल्म मुझे कुछ बेहद नया करने का मौका दे रही है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘निकिता रॉय’ की शूटिंग लंदन में शुरू हुई

ये भी पढ़े : ‘द कपिल शर्मा’ शो को अब इस स्टार ने कहा अलविदा, सामने आई ये वजह

ये भी पढ़े : सोनाली फोगाट का सामने आया आखिरी वीडियो, मौत से पहले सोशल मीडिया पर किया था शेयर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube|