इंडिया न्यूज़ (रांची): झारखंड के लोहरदगा में पुलिस ने नक्सली संगठन ‘पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएलएफआई) के एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.
लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक आर. रामकुमार ने कहा कि पीएलएफआई के सदस्य 26 वर्षीय बादल उरांव को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके अनुसार पुलिस ने नक्सली के कब्जे से हथियार और नक्सलियों की 14 वर्दी जब्त की है.
पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा की पुलिस ने किस्को थाना क्षेत्र के बड़चोरगांई गांव से यह गिरफ्तारी की है। बादल उरांव सेन्हा थाना क्षेत्र के जोगना गांव का निवासी है। पुलिस ने कुछ दिन पहले बगड़ू थाना क्षेत्र में चल रहे विकास निर्माण कार्य में पीएलएफआई उग्रवादियों के नाम पर लेवी वसूले जाने का काम कर रहे सुनील मुंडा एवं बजरंग लोहरा को गिरफ्तार किया था.
इन दोनों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बादल उरांव को गिरफ्तार किया है.