इंडिया न्यूज़, Tollywood News (Mumbai) :
साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक प्रभुदेवा का अपना जलवा है। बता दें कि एक्टर का यूनिक डांस स्टाइल लोगों को अपना दीवाना बना देता है। वहीं प्रभु देवा को भारत का माइकल जैक्सन भी कहा जाता हैं, उनका डांस देखने के लिए फैंस हमेशा ही बेताब रहते हैं। प्रभुदेवा कोरियोग्राफर के साथ-साथ एक एक्टर और डायरेक्टर भी है और वो कई शानदार फिल्में भी दे चुके हैं। आज हम आपको बताएंगे प्रभु देवा की पसर्नल लाइफ के बारे में जिन्होंने अपने प्यार के खातिर अपनी पत्नी को तलाक तक दे दिया था।
प्रभु देवा ने साल 1995 में की थी लता से शादी
prabhu
आपको बता दें कि प्रभु देवा ने लता से साल 1995 में शादी की थी जिससे उनको तीन बच्चे हुए लेकिन फिर भी वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा के प्यार में पड़ गए जिसके बाद वो अचानक सुर्खियों में आ गए। बात दोनों की शादी तक भी पहुंच गई थी लेकिन आज तक दोनों साथ नहीं हो पाए।
नयनतारा और प्रभुदेवा के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी
Nayanthara-and-Prabhu-Deva-copy
एक समय ऐसा भी था जब नयनतारा और प्रभुदेवा के अफेयर की चर्चा खबरों की हेडलाइन बनती थी लेकिन बाद में दोनों की राहें जुदा हो गई। नयनतारा ने जिस समय कोरियोग्राफर प्रभुदेवा को डेट करना शुरू किया उस वक्त वो शादीशुदा और 3 बेटों के पिता थे लेकिन प्यार के आगे दोनों की नहीं चली और दोनों एक दूसरे के साथ रहने लगे।
जैसे ही दोनों के प्यार की खबर प्रभुदेवा की पत्नी को चली तो उनकी पत्नी लता ने साल 2010 में फैमिली कोर्ट में पिटीशन लगाई कि प्रभुदेवा नयनतारा के साथ लिव-इन में रह रहे हैं। इतना ही नहीं लता ने धमकी तक दे दी कि अगर नयनतारा से शादी की तो वो भूख हड़ताल करेंगी लेकिन इस सब बातों का प्रभु देवा पर कोई असर नहीं पड़ा और आखिरकार प्रभुदेवा ने पत्नी से अलग होने का फैसला ले लिया।
प्रभुदेवा ने एक फिजियोथेरेपिस्ट के साथ शादी की
ये भी कहा जाता हैं कि प्रभु देवा और नयनतारा ने शादी की थी और अपना धर्म छोड़कर प्रभु देवा संग शादी रचाई थी लेकिन आज तक इस पर दोनों ने सहमति नहीं जताई। फिर एक दिन दोनों की जिंदगी में ऐसा मोड़ आया कि दोनों को अलग होना पड़ा जिसके बाद प्रभु देवा ने बिहार की फिजियोथेरेपिस्ट संग शादी कर ली और नयनतारा विग्नेश शिवन के साथ रिलेशनशिप में आ गई और अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !