इंडिया न्यूज़, Tollywood News :
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा अपने मंगेतर विग्नेश शिवन के साथ 9 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रही है। बता दें कि कपल ने अपनी शादी के कार्ड भी बांटने शुरु कर दिए हैं। अब इस बीच कपल की शादी से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि कपल ने अपनी शादी के स्ट्रीमिंग के राइट्स नेटफ्लिक्स को बेच दिए है। बता दें कि उनकी शादी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा और इसके लिए करोड़ों में डील फाइनल हुई है।

इसके बारे में कोई ऑफिशियल अनांउसमेंट नहीं की गई है

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा-विग्नेश ने अपनी शादी के एल्बम के लिए नेटफ्लिक्स के साथ डील साइन की है। ये भी खबर है कि, नयनतारा और विग्नेश शिवन के वेडिंग के वीडियो एलबम को लाइव शूट कर नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाएगा। वहीं खबरों के मुताबिक नयनतारा और विग्नेश शिवन ने अपनी शादी की वीडियो एलबम के लिए नेटफ्लिक्स के साथ डील की गई है और इस डील के लिए मोटी रकम अदा की गई है। हालांकि, अभी इसके बारे में कोई ऑफिशियल अनांउसमेंट नहीं की गई है।

vignesh-shivan-and-nayanthara-wedding

नयनतारा और विग्नेश शादी का ग्रेंड रिसेप्शन देंगे

बता दें कि दोनों की शादी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। इसके पहले भी कपल का शादी की डेट कई बार लीक हो चुकी है। फैन्स कपल की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है।  नयनतारा और विग्नेश की शादी तमिलनाडु के महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में हो रही है जिसमें दोनों के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य शामिल होंगे। ये शादी पूरी रीति-रिवाजों के साथ और बिल्कुल ट्रडिशनल तरीके से होगी। शादी के बाद नयनतारा और विग्नेश चेन्नई में अपनी शादी का ग्रेंड रिसेप्शन देंगे।

दोनों लगभग 6 साल से एक-दूसरे को डेट किया

आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में विग्नेश शिवन और नयनतारा को कई मंदिरों के दर्शन करते हुए देखा गया था और तभी से दोनों की शादी की चर्चा होनी लगी। वहीं दोनों लगभग 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे है और अब दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया है। बता दें, नयनतारा साउथ सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस है और वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है जिसमें वो शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : सोनाक्षी सिन्हा के साथ जहीर इकबाल ने कंफर्म किया रिलेशनशिप, सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आई लव यू’