इंडिया न्यूज़, Tollywood News:
साउथ सुपर स्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन आखिरकार आज 9 जून को यानी की आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। बता दें कि इस शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की जिसमें जिसमें रजनीकांत, थलापति विजय, बोनी कपूर और शाहरुख खान शामिल हुए। वहीं अब दोनों की शादी की तस्वीरे वायरल हो रही है जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

रेड कलर के शादी के जोड़े में नजर आई नयनतारा

nayanthara-and-vignesh-shivan-wedding-pic.

तस्वीरों में देख सकते हैं कि, नयनतारा रेड कलर के शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इसी के साथ उन्होंने हैवी जूलरी पहनी है। दूसरी तरफ विग्नेश का साउथ इंडियन लुक नजर आ रहा है जिसमें वो स्मार्ट लग रहे हैं। दोनों की शादी की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही हैं। नयनतारा और विग्नेश ने हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मुलाकात की और अपनी शादी में इनवाइट भी किया था। इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

nayanthara-and-vignesh-shivan-wedding-photo.

शादी तमिलनाडू के महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में की गई

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी तमिलनाडु के महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में की गई है जिसमें दोनों के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य शामिल हुए। इस शादी में साउथ के साथ-साथ कई सितारे भी शामिल हुए जिन्होंने जमकर मस्ती की और खूब रंग जमाया।

वहीं इस शादी के बाद नयनतारा और विग्नेश चेन्नई में अपनी शादी का ग्रेंड रिसेप्शन देंगे। कहा जा रहा है कि, एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन की वेडिंग के लिए नेटफ्लिक्स के साथ एक मेगा डील की गई है। दोनों के वेडिंग वीडियो एलबम को लाइव शूट कर नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाएगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं महिमा चौधरी, अनुपम खेर ने शेयर किया एक्ट्रेस का इमोशनल वीडियो

ये भी पढ़े : सोनम कपूर बर्थडे: पति आनंद के साथ ऐसे शुरु हुई थी सोनम कपूर की लव स्टोरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube