NCB at Sharukh khan’s Resisdence
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
NCB ने गुरुवार को शाहरुख खान और अनन्या पांडे के घर छापेमारी की। अनन्या को NCB ने 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है, इसके लिए बाकायदा समन भी दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रूज पार्टी केस में आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट्स भी NCB को मिली है। NCB के हाथ लगे आर्यन के कुछ चैट में वे इस एक्ट्रेस के साथ ड्रग को लेकर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं।
NCB ने इसे सबूत के रूप में अदालत के सामने पेश किया है। यह भी कहा जा रहा है कि यह एक्ट्रेस क्रूज पर मौजूद थीं और शुरू में ठउइ ने इसे जाने दिया। NCB को आर्यन खान के Whatsapp चैट्स में अनन्या पांडे और नव्या नंदा की चैट मिली है, जिसमें ड्रग्स की बात सामने आई है।
बता दें कि बुधवार को आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज हो गई थी। इसके बाद आज सुबह शाहरुख खान आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। जेल प्रशासन के मुताबिक आर्यन और शाहरुख के बीच 10 मिनट बात हुई थी। इसके कुछ देर बाद ही NCB की टीम शाहरुख और अनन्या पांडे के बांद्रा स्थित आवास पर पहुंची।
Connect With Us : Twitter Facebook