इंडिया न्यूज, मुंबई:
Neha Kakkar: बॉलीवुड की फेमस सिंगर और सोशल मीडिया सेंसेशन Neha Kakkar हाल ही में सिंगर से डायरेक्टर बन चुकी हैं। बता दें कि नेहा ने अपनी पति Rohanpreet Singh का गाना Peene Lage Ho डायरेक्ट किया है। इस गाने में रोहनप्रीत टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम जैस्मीन भसीन के साथ नजर आने वाले हैं।
Neha Kakkar music video में रोहन के साथ नजर आएंगी Jasmin Bhasin
अपने हालिया इंटरव्यू में डायरेक्शन को लेकर एक्साइटिड Neha Kakkar ने कहा कि, ये पहली बार है जब मैं एक music video का डायरेक्शन कर रही हूं, और मुझे खुद को कुछ नया करने के लिए चुनौती देना बहुत अच्छा लगा है। वहीं Rohanpreet कहते हैं, पीने लगे हो मेरा पहला सोलो गाना है और ये खास है क्योंकि इसे नेहा के नजरिए के साथ बनाया गया है। एक नया काम बेहतरीन तरीके से कर उन्होंने एक बार फिर मुझे प्रेरित किया है।
वहीं गाने को लेकर बिग बॉस फेम एक्ट्रेस Jasmin Bhasin का कहना है कि रोहनप्रीत की घबराहट बहुत ही क्यूट वाली थी। नेहा और मैंने उन्हें सहज बनाने की पूरी कोशिश की है। उन्होंने पीने लगे हो में बहुत ही शानदार काम किया है। मुझे बहुत अच्छा लगा। अंशुल गर्ग , रजत नागपाल का बनाया और किरत गिल का लिखा गाना पीने लगे हो 28 सितंबर को रिलीज होने वाला है।