‘जामताड़ा’ ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीजों में शामिल है। बता दें अब इसका दूसरा सीजन आने वाला है, जिसका ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को रिलीज कर दिया। यह सीरीज फोन कॉल्स के जरिए होने वाले फिशिंग स्कैम्स पर आधारित है। अब दूसरे सीजन में कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा और इस बार सियासत भी रंग दिखाएगी। झारखंड के जामताड़ा जिले की सच्ची घटनाओं पर आधारित जामताड़ा सीरीज के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें फिर से आपको छोट-छोटे शहरों में होने वाले बड़े घोटाले की कहानी देखने को मिलेगी। वहीं इस बार के सीजन में उन घोटालों का पैमाना और भी बड़ा हो गया है।
2020 में रिलीज हुआ जामताड़ा का पहला सीजन हुआ था हिट
आपको बता दें कि 2020 में रिलीज जामताड़ा को लोगों ने बेहद पसंद किया था। ऐसे में फर्स्ट सीजन की सफलता से उत्साहित होकर मेकर्स दूसरे सीजन के साथ वापसी को तैयार है। जामताड़ा का ट्रेलर नेटफ्लिक्स के अकाउंट पर रिलीज हो गया है। बता दें कि सीरीज के ट्रेलर में मौजूद एक-एक डायलॉग आपको फिल्म देखने के लिए पुश करेगा. इस बार सीरीज में राजनीति का भी तड़का डाला गया है। सनी और गुड़िया अब बच्चे नहीं रहे बड़े हो चुके हैं। वो अब समाज से अपने लिए इज्जत चाहते हैं। अब उन्हें किसी की परवाह नहीं है। इस बार वो कुछ ऐसा प्लान करते हैं जो बड़े लेवल का है।
इस दिन होगी रिलीज
सच्ची घटनाओं पर आधारित इस वेब सीरीज को नेटफ्लिस पर देखा जा सकेगा। माना जा रहा है कि दूसरा सीजन पहले से भी मजेदार होगा। इस सीरीज को सौमेंद्र पढ़ी ने डायरेक्ट किया है। वहीं त्रिशांत श्रीवास्तव ने स्क्रिप्ट लिखी है। सीरीज में अमित सियाल, स्पर्श श्रीवास्तव, मोनिका पंवार लीड रोल में हैं। जामताड़ा के सीजन 2 को 23 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।