इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

भोजन वितरण मंच जोमैटो के सह-संस्थापक गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) ने जोमैटो कंपनी से इस्तीफा दिया है। जुलाई में जोमैटो का आईपीओ लाने में गौरव ने अहम भूमिका निभाई थी। गौरव गुप्ता ने लिखा- मैं अपने जीवन नया मोड़ ले रहा हूं और मेरे जीवन को परिभाषित करने वाले इस अध्याय से बहुत कुछ सीखते हुए एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं। जोमैटो को आगे बढ़ाने में हमने एक बेहतरीन टीम की तरह काम किया। मुझे जोमैटो से बहुत लगाव है और हमेशा रहेगा। छह वर्ष पहले जब इसकी शुरुआत हुई थी तब सोचा भी नहीं था कि इसका क्या अंजाम होगा, लेकिन यह एक कमाल का और बेहतरीन सफर रहा। आज हम जहां हैं, whatमुझे उसपर बेहद फक्र है। हमने जो आज हासिल किया है उसकी बदौलत आने वाले वक्त में जो किया जाएगा उसपर और भी नाज होगा।

Gaurav Gupta thanks to Founder

इसके अलावा गुप्ता ने कंपनी के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपिंदर गोयल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा- उन्होंने मुझे अपने सफर का भागीदार बनाया इसके लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मैं हमेशा उन पलों को याद कर खुश होता हूं जो हमने इस सफर के दौरान साथ बिताए। मैंने आपसे बहुत सीखा है और हमेशा से जानता था कि आप जोमैटो को इतना ऊपर लेकर जाएंगे कि जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

Founder replyed to Gaurav Gupta

वहीं, गुप्ता के ईमेल के जवाब में गोयल ने लिखा- शुक्रिया गौरव गुप्ता। आपकी मदद की बदौलत ही जोमैटो ने कुछ ही वर्षों में इतना सब हासिल किया है। हमने जोमैटो के बुरे और बेहतरीन वक्त को साथ देखा और यहां तक लेकर आए हैं। अभी हमारे सामने लंबा सफर बाकी है, मैं शुक्रगुजार हूं कि आप उस दौर में कंपनी छोड़ रहे हैं, जब हमारे पास आगे बढ़ने के लिए सक्षम नेतृत्व और मजबूत टीम है। एक बेहतरीन दोस्त होने के लिए शुक्रिया, मैं यहां जोमैटो में तुम्हारे बिना रोजमर्रा की जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता, यहां तुम्हारी बहुत कमी खलेगी। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। गुप्ता को जोमैटों में 2019 में सह-संस्थापक बनाया गया था और जोमैटो के आपूर्ति संबंधी कामकाज को उन्हें सौंपा गया था।

Must Read:- एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए टाटा संस ने लगाई बोली

Connect With Us:- Twitter Facebook