इंडिया न्यूज़, TV News (Mumbai):
टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा न केवल अपनी खूबसूरती के चलते बल्कि अपने बिदासपन के लिए भी जानी जाती हैं। बता दें कि अदाकारा इन दिनों डांस रियलिटी शो ’झलक दिखला जा 10’ में नजर आ रही हैं। दरअसल डांस रियल्टी शो 3 सितंबर को शुरू हो चुका है। वहीं, अभी हाल में निया शर्मा को मुंबई की फिल्म सिटी में एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया है, जिसका वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में ऐसा है निया शर्मा का लुक
Nia sharma
निया शर्मा के वायरल वीडियो को विरल भयानी ने अपने आॅफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस बंजारन लुक में फिल्म सिटी की सड़क पर नजर आ रही हैं। क्लिप में एक्ट्रेस को निया से चिट-चैट करते हुए अजीबो-गरीब हरकतें और मूव्स करते देखा जा रहा है।
वीडियो में उजड़े बाल, डस्टी मेकअप और एक्ट्रेस का अटायर फैंस का बखूबी अटैंशन ग्रैब कर रहा है। वैसे बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘उर्फी की तरह एक और पागल।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये क्यों करते हैं ऐसी हरकतें।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं, ‘दीदी की ओवरएक्टिंग।’ वहीं बाकी यूजर्स ने भी निया को फैशन डिजास्टर बताते हुए उनकी क्लास लगा दी है।
‘झलक दिखला जा 10’ शो में नजर आ रहे हैं ये सितारे
Nia sharma as contestant in Jhalak Dikhhla Jaa 10
आपको बता दें शो ‘झलक दिखला जा 10’ में निया शर्मा के अलावा रुबीना दिलैक, फैजल शेख, पारस कलनावत, नीति टेलर, गश्मीर महाजनी, शिल्पा शिंदे, अमृता खानविल्कर, अली असगर, धीरज धूपर, जोरावर कालरा, गुंजन सिन्हा जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। वहीं, इस शो को माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर जज कर रहे हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी ‘आशिकी 3’ का ऐलान, एक्टर ने शेयर किया वीडियो
ये भी पढ़े : ‘पोन्नियिन सेलवन’ से प्रकाश राज, रहमान, शोभिता धूलिपाला का फर्स्ट लुक रिलीज, इस दिन फिल्म होगी रिलीज
ये भी पढ़े : चुप : रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट का दमदार ट्रेलर रिलीज, सीरियल किलर की सस्पेंसफुल कहानी है यह
ये भी पढ़े : ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ में अब हुई दीपिका पादुकोण की एंट्री, सौरभ गांगुली ने खोला ये राज
ये भी पढ़े : तमन्ना भाटिया स्टारर ‘बबली बाउंसर’ का ट्रेलर आउट, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज