Nia Sharma Sizzling Photos

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी की बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। वह जब भी अपनी कोई फोटो पोस्ट करती हैं तो वह सोशल मीडिया पर छा जाती है। एक बार फिर निया ने अपनी हॉट तस्वीरों से इंटरनेट को हिला डाला है। अब उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है जिसे देखकर फैंस उनके दीवाने बन गए हैं।

हाई स्लिट ड्रेस में दिए हॉट पोज
फोटोज में निया (Nia Sharma) ब्लैक कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने कैमरे के सामने ऐसे हॉट पोज दिए हैं जिससे तहलका मचा गया है। इस ड्रेस में वह कहर लग रही हैं और उन्होंने अपने हॉट लुक को स्पेशल टच दिया है।

Nia Sharma Sizzling Photos

निया ने फ्लॉन्ट किए टोन्ड लेग्स
निया ने वॉशरूम में ये फोटोशूट कराया है। खुले हुए बाल और मिनिमल मेकअप उनके बोल्ड लुक को कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं। निया ने फिगर के साथ अपने टोन्ड लेग्स को भी बेहतरीन अंदाज में फ्लॉन्ट किया है जिसे देखकर फैंस के दिलों में खलबली मच गई है।

Nia Sharma Sizzling Photos

हॉटनेस देख फैंस के उड़े होश

एक्ट्रेस निया (Nia Sharma) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इन तस्वीरों को शेयर किया है।

Nia Sharma Sizzling Photos

कमेंट सेक्शन में फैंस ने फायर इमोजी की बरसात कर दी है। एक यूजर ने लिखा, खूबसूरत नागिन. दूसरे ने कमेंट किया, हॉट मैम। किसी ने उन्हें गॉर्जस कहा है तो किसी ने हॉटनेस ओवरलोडेड।

Also Read:  Rashami Desai Spotted At Naagin 6 Set लाल नागिन का किरदार निभाने वाली हैं रश्मि देसाई