इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Share Market) कारोबार सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखा गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60 हजार से ऊपर लेवल बनाए रखने में सफल रहा है जबकि निफ्टी फ्लैट बंद हुआ। आज सेंसेक्स 60,412.32 की ऊंचाई तक पहुंच गया था लेकिन यह तेजी बरकरार न रह सकी और बाजार में थोड़ा मुनाफा वसूली आ गई। सेंसेक्स आज 29.41 अंकों की बढ़त के साथ 60,077.88 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 1.90 अंकों की मामूली तेजी के साथ 17,855.10 पर बंद हुआ है।
Also Read : पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कल होगा अलॉट, जानिए कैसे चैक करें अलॉटमेंट स्टेटस
आज बाजार को संभालने में दिग्गज शेयरों ने कमर कसी हुई थी। एक तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने आज 2,529.00 रुपए प्रति शेयर का नया उच्च स्तर छुआ। अंत में यह 1.70 फीसदी ऊपर 2525.20 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ मारुति में निवेशकों ने अच्छी खरीदारी की है और इसके भाव करीब 6.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
वहीं, सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा और निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी और फार्मा को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही। निफ्टी आईटी में आज सबसे अधिक 2.88 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी आटो में सबसे अधिक 3.22 फीसदी की तेजी रही।
Connect With Us:– Twitter facebook