इंडिया न्यूज़, Nikamma Trailer Out:
बी टाउन दिग्गज अभिनेत्री भाग्यश्री के सुपुत्र अभिमन्यु दसानी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी निकम्मा को लेकर चर्चा में है। बता दें कि इस फिल्म से काफी समय बाद शिल्पा शेट्टी भी बड़े पर्दे पर वापिसी कर रही हैं। अब ताजा जानकारी के अनुसार मूवी मेकर्स ने निकम्मा फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है।
निकम्मा 2017 में रिलीज हुई तेलुगु मूवी मिडिल क्लास अब्बाई की रीमेक है
बता दें कि ये फिल्म 2017 में आई तेलुगु फिल्म मिडिल क्लास अब्बाई की हिंदी रीमेक है, जो 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोनी पिक्चर इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को शब्बीर खान ने डायेक्टर किया है। सामने आए ट्रेलर में एक्शन, रोमांस, कॉमेडी का तड़का देखने को मिल रहा है। वहीं इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी के अलावा फिल्म में शर्ली सेतिया, सुनील ग्रोवर और समीर सोनी भी है।
कुछ ऐसा है निकम्मा का ट्रेलर
सामने आए ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अभिमन्यु दसानी जो आदी का रोल प्ले कर रहे है, को खाना-सोना और मौज-मस्ती करना ही पसंद है। उसे किसी भी काम को करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वो पूरी तरह से आलसी है।
वो एक तरह से निकम्मा है और सिर्फ अपनी मौज-मस्ती के बारे में सोचता है। फिर एक दिन उसकी लाइव में जबरदस्त ट्विस्ट आता है, जब शिल्पा शेट्टी यानी अवनी की एंट्री होती है, जो एक सुपर वुमन बनकर आदी की जिंदगी को हिला कर रख देती है।
वो आदी से घर का सारा काम यानी खाना बनाने से लेकर कपड़े धोने तक करवाती है। कहानी में फिर एक जबरदस्त टिवस्ट आएगा जब आदी अपनी निकम्मेपंती छोड़कर एक्शन मोड में आ जाता है। लेकिन, ट्रेलर देखकर फिल्म की कहानी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : कान्स फिल्म फेस्टिवल से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने, शॉर्ट शिमरी ड्रेस में दीपिका लगीं गार्जियस
ये भी पढ़ें : नुसरत भरुचा बर्थडे अपनी खूबूसरती के कारण कभी ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से रिजेक्ट हो गई थी नुसरत
ये भी पढ़ें : पंकज उधास बर्थडे: ‘चिट्ठी आई है’ गजल फेम सिंगर को कभी पहली परफॉर्मेंस के लिए मिले थे 51 रुपये
ये भी पढ़ें : केजीएफ 2 को अब आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे, चुकानी होगी इतनी कीमत!
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube