बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपना गठबंधन तोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया। कुमार ने इससे पहले दिन में अपने अगले भविष्य के राजनीतिक कदमों पर चर्चा करने के लिए जद (यू) नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से समय मांगा। शाम करीब चार बजे कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले से अवगत कराया।