इंडिया न्यूज़ (मुंबई): महाराष्ट्र विद्यानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने आदित्य ठाकरे सहित 16 विधायकों को निलंबन का नोटिस भेजा है,यह नोटिस शिवसेना शिंदे गुट के चीफ व्हिफ भरत गोगावले की अर्जी पर दिया गया है,जिसमे उन्होंने कहा था की इन 16 विधायकों ने व्हिफ का उल्लंघन किया है और इन्हे निलंबित करना चाहिए.

उद्धव गुट पंहुचा सुप्रीम कोर्ट

स्पीकर के इस नोटिस के खिलाफ शिवसेना उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है ,इस अर्जी को सुप्रीम कोर्ट की न्यायधीश इंदिरा बनर्जी और जेके माहेश्वरी ने 11 जुलाई को सुनने का फैसला किया है.

शिंदे गुट के विधायकों की भी होनी है सुनवाई

बीते 25 जून को शिवसेना उद्धव गुट के चीफ व्हिप सुनील प्रभु की मांग पर एनसीपी नेता और विधानसभा डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने एकनाथ शिंदे सहित शिंदे गुट के 16 विधायकों को निलंबन का नोटिस दिया था और 27 जून को जवाब देने को कहा था,इसके खिलाफ 27 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुए और सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों को राहत देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 11 जून तय की थी,अब बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर के स्पीकर चुने जाने के बाद उद्धव गुट के विधायकों को नोटिस मिला है,अब दोनों की सुनवाई साथ साथ होगी.