Now Babita Phogat Will Be Seen In Lockup

इंडिया न्यूज़, मुंबई

कुछ ही दिनों में, कंगना रनौत 16 कंटेस्टेंट के लिए अपनी जेल खोलने जा रही है जो लॉक अप में बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष करेंगे। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर की इस रियलिटी सीरीज़ ने पहले ही निशा रावल, मुनव्वर फारुकी और पूनम पांडे जैसे सेलेब्स के नामों की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को एकता कपूर ने एक टीजर वीडियो शेयर किया जिसमें पहलवान बबीता फोगट को अगली कैदी के रूप में दिखाया गया है।

 

एकता कपूर के द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमे हम लोग बबिता को जिम में काम करता हुआ देखते है एकता का कहना है की बबित क हम सबने पहले एक फिल्म में तो देखा है पर अब अब वो दुनिया को असली ‘दंगल’ दिखाएंगी इसके अगले सन में बबिता नारंगी रंग का जंपसूट पहने सलाखों के पीछे रहती हैं क्योंकि मेजबान कंगना रनौत उनकी कलाई पर हथकड़ी लगाती हैं।

Now Babita Phogat Will Be Seen In Lockup

Now Babita Phogat Will Be Seen In Lockup

एकता कपूर ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, “क्या कुश्ती चैंपियन यहां से भी लेंगी जीतकर वॉक-आउट या हो जाएगी?” अपना लॉक अप परिचय वीडियो साझा करते हुए, बबीता ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “छोरा हो या चोरी ये बदमाश जेल सब के लिए होगा वही!”।

Read Also : Priyanka Chopra Requests Help For Ukraine देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने इमोशनल वीडियो शेयर किया

Read More: Lock Upp New Poster Out हथकड़ी लगे कैदियों संग पोज देती नजर आईं धाकड़ एक्ट्रेस

Read More: Shahid Kapoor Birthday बॉलीवुड चॉकलेटी बॉय ने फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर से की थी करियर की शुरूआत

Read More: Happy Birthday Sanya Malhotra दंगल गर्ल आज मना रही है अपना बर्थडे

Connect With Us : Twitter Facebook