इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड सेलिब्रेटी कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने अभी तक फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन इसके बावजूद वह हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है। बता दें कि न्यासा की वेकेशन और पार्टीज की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर सामने आती हैं और देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं। अब हाल ही में न्यासा के ग्रीस वेकेशन का एक वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में छाया हुआ है। इस क्लिप में अजय-काजोल की लाडली जाम छलका एन्जॉय करती देखी जा सकती हैं।
न्यासा देवगन ने ग्रीस वेकेशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया
nysa devgan post
आपको बता दें कि न्यासा देवगन के ग्रीस वेकेशन के वायरल वीडियो को voompla ने आॅफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है। इस क्लिप में स्टारकिड, व्हाइट और पर्पल कलर के आउटफिट में गॉगल्स को बालों पर लगा, समंदर किनारे चिल करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके सामने टेबल पर खाने की तमाम चीजें रखी हैं। साथ ही अजय की लाडली हाथ में जाम लिए पोज देती काफी हसीन लग रही हैं।
यूजर्स कर रहे हैं कमेंट्स
बता दें कि न्यासा देवगन का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही लोग कमेंट सेक्शन में जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,‘जिंदगी का मजा तो तुम ही ले रही हो।’ दूसरे ने लिखा, ‘डैडी और मम्मी के पैसे खर्च करना इतना आसान है। और सोशल मीडिया पर शो बनाने के बाद। बेचारी नई पीढ़ी, किसी काम की नहीं।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,‘जल्दी फिल्मों में आइए।’
इन दिनों ग्रीस में वेकेशन एंज्वॉय कर रही है न्यासा
nysa devgan pic
बता दें न्यासा ग्रीस में अपने दोस्तों के संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। न्यासा के फ्रैंड ओरहान ने न्यासा के साथ ट्रिप की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। न्यासा देवगन ओरहान और वेदांत महाजन समेत अपने दोस्तों के साथ ग्रीस में खुशनुमा पल बिता रही हैं। कुछ दिन पहले न्यासा देवगन के फ्रेंड वेदांत महाजन ने कई तस्वीरें शेयर की थीं। इस समय न्यासा इनके साथ स्पेन ट्रिप पर गई थीं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ओरहान एक एक्टिविस्ट हैं, जिसकी बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ अच्छी फ्रेंडशिप है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : एक्ट्रेस वाणी कपूर अपनी ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल, फैंस ने की उर्फी जावेद से तुलना
ये भी पढ़े : किच्चा सुदीप हुए कोविड पॉजिटिव, ‘विक्रात रोणा’ के प्रमोशन पर पड़ेगा असर
ये भी पढ़े : उर्फी जावेद ने ब्लैक सी-थ्रू ड्रेस में दिखाई कातिल अदाएं, देखें एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड अंदाज
ये भी पढ़े : लोगों को लाफ्टर डोज देने फिर से आ रहा है ‘द कपिल शर्मा शो’, इस दिन आएगा पहला एपिसोड
ये भी पढ़े : कार्तिक आर्यन के हाथ लगी कबीर खान की फिल्म, एक्शन ट्रेनिंग के लिए लॉस एंजिलिस से आएगी टीम
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube