Omicron Found Infected in Andhra Pradesh देश में ओमिक्रॉन पीड़ितों की संख्या हुई 36
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
Coronavirus new variant: देश में लगातार कोरोना के नए वैरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कल तक देश में ओमिक्रॉन पीड़ितों की संख्या कुल 33 तक सीमित थी, लेकिन रविवार को यह बढ़कर 36 हो चुकी है। लेकिन गनीमत यह है कि अभी तक कहीं से भी(new variant) ओमिक्रॉन के जानलेवा होने की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि रविवार को एक मामला चंडीगढ़ और एक कर्नाटक में भी सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 36 पहुंच चुकी है। यूटी में मिला संक्रमित (Omicron infected) युवक 20 साल का है जो बीते 22 नवंबर को इटली से वापस भारत लौटा था। वहीं एक मामाला आंध्र प्रदेश में सामने आया है यहां भी 34 वर्षीय युवक भी विदेश से भारत लौटा है। जो कि आयरलैंड से आया बताया जा रहा है।
Omicron Found Infected in Andhra Pradesh
पहले आई निगेटिव अब पॉजिटिव आई रिपोर्ट Omicron found infected in Andhra Pradesh
Omicron: जानकारी के लिए बता देें कि आयरलैंड से भारत लौटे युवक का मुंबई एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट किया गया था। उस समय युवक की रिपोर्ट नॉर्मल आने पर उसे जाने की इजाजत दे दी गई। यहां से युवक 27 नवंबर को विशाखापट्टनम (Andhra Pradesh) पहुंचा जहां उसका फिर से आरटीपीसीआर किया गया और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल को हैदराबाद के सेंटर फार सेल्युलर एंड मालिक्यूलर बॉयोलॉजी लैब में भेजा गया,जहां युवक ओमिक्रान (Omicron) से पीड़ित पाया गया। उसके बाद बीते कल फिर से जांच की तो युवक की रिपोर्ट सामान्य आई बताई जा रही है।
पहले आई निगेटिव अब पॉजिटिव आई रिपोर्ट
कोविड नियमों का करें पालन New variant of Coronavirus
Coronavirus new variant, Omicron केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिख आगाह किया है कि कोरोना के नए स्ट्रेन से बचने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है। नागरिकों को अपनी और दूसरों की जान की परवाह करते हुए कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने दो दिन पहले राज्यों को लिखे पत्र में कहा था कि महामारी (Coronavirus new variant, Omicron) से जनता को बचाने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाते हुए नियमों का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें।
कोविड नियमों का करें पालन
Reaf More: Omicron Knocks in Chandigarh विदेशी यात्रियों को सात दिन का क्वारांटीन जरूरी
Connect With Us: Twitter Facebook