Omicron New Variant Knocks in UK
इंडिया न्यूज़, लंदन।
Omicron New Variant Knocks in UK ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने एक नया रूप ले लिया है। नया वेरिएंट ब्रिटेन में 53 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इस बात की जानकारी देते हुए ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि हमने जांच के लिए इसका नमूना भेज दिया है। ब्रिटिश वैज्ञानिकों के अनुसार इसके सैंपल पर परीक्षण किया जा रहा है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह वायरस कितना घातक और आक्रामक है। यूकेएचएसए निदेशक डॉक्टर मीरा चंद ने बताया कि जैसे कि ओमिक्रॉन म्यूटेंट के जीनोम सीक्वेंसिंग पर हम निगरानी बनाए हुए हैं।
Omicron New Variant Knocks in UK
डेनमार्क में BA.2 तेजी से बढ़ा Omicron New Variant
यूनाइटेड किंगडम स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के (UKHSA) के अनुसार डेनमार्क में, इअ.2 संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। दिसंबर 2021 के आखिरी हफ्ते में नए वेरिएंट से ग्रसित लोग बहुत कम मात्रा में थे, लेकिन अब इनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में इस समय कोरोना के मिल रहे मामलों में से 45 प्रतिशत मामले तो बी.2 संक्रमण के ही हैं।
Omicron New Variant Knocks in UK
Connect With Us : Twitter Facebook