इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:
गुजरात में अचानक भूपेंद्र पटेल के सीएम बनने के बाद उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी की बात सामने आ रही थी। लेकिन अब सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे नितिन पटेल ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मैं नाराज नहीं हूं, मीडिया ने बढ़ा चढ़ाकर इसे पेश किया है। नितिन ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि भूपेंद्र पटेल के नए सीएम बनने से मैं बहुत खुश हूं। भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने पारिवारिक मित्र हैं। जरूरत पड़ने पर उन्होंने मेरा मार्गदर्शन भी मांगा है। दरअसल, गुजरात में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के मुख्यमंत्री बनने की अटकले थी। इतना ही नहीं, विधायक दल की मीटिंग से पहले उनका बयान भी आया था कि सीएम ऐसा होना चाहिए जिसे पूरा गुजरात जानता हो। उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। लेकिन विधायक दल की बैठक में पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगी। इसके बाद से नितिन पटेल की नाराजगी की खबरें आ रही थी।
दरअसल, भपूेंद्र पटले पहली बार विधायक बने थी। वे इससे पहले राज्य सरकार में मंत्री भी नहीं रहे। पटेल पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है।