India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: विपक्ष की बैठक में नीतीश कुमार ने कुछ सुझाव दिए हैं, उन्होंने कहा कि विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होनी चाहिए। गठबंधन के नाम में ‘भारत’ शब्द होना चाहिए नीतीश कुमार ने बड़ी बात ये भी कही कि विपक्ष एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर 350 सीट जीतेगा। पहले साथ मिलकर चुनाव लड़े और जीतेंगे. इसके बाद पीएम का नाम तय करेंगे।
इंडिया से हो सकता है विपक्ष के महागठबंधन का नाम
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक हो गई है, इस बैठक में विपक्ष के महागठबंधन के नाम पर चर्चा की गई थी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया हो सकता है बैठक में ये सुझाव दिया गया।
- I – Indian
- N- National
- D- Democractic
- I – Inclusive
- A – Alliance
एक समर्थक बैठक थी- ममता बनर्जी
विपक्ष की बैठक पर पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा के ये एक अच्छी, सार्थक बैठक है। रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे आज जो चर्चा हुई उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता है।