India News (इंडिया न्यूज़), Opposition meeting: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं। इस महाबैठक में देश भर के लगभग 17 विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकता की कोशिश में जुटे हैं। नितिश कुमार के अलावा बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विपक्ष को एकजुट करने में अपनी खास भूमिका निभा रहें हैं।
विपक्ष की एकजुटता को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार भी केंद्र की बीजेपी सरकार की तरह इशारा करते हुए कहा, ‘हमें उन लोगों से लड़ना है जो लोकतंत्र, संविधान को नष्ट कर रहे हैं और इतिहास को बदलना चाहते हैं। हमारा कोई निजी स्वार्थ नहीं है। हमने यह फैसला देश की भलाई के लिए लिया है। वे (बीजेपी) कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश हार गए और आगामी राज्य चुनाव भी हार जाएंगे।”
मालूम हो कि विपक्ष की इस बैठत में राजद और जदयू समेत कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, भाकपा, माकपा,भाकपा (माले) ,सपा, डीएमके, राकांपा, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, आम आदमी पार्टी, हम, इंडियन नेशनल लोकदल, शिव सेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे). जेएमएम जैसे दल शामिल होंगे। विपक्ष की ये बैठक 12 जून को होनी थे, लेकिन कांग्रेस के खास नेतृत्व की गैरमौजूदगी के चलते इसे टाल दिया गया था। जिसके बाद इस बैठक का दिन 23 जून को निश्चित किया गया।