इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस:
Oscar Nominated Actress Cara Williams: हॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपने उत्कृष्ट अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। अब उन्हीं कलाकारों में से एक रहीं कारा विलियम्स (Cara Williams) का गुरुवार को निधन (Died) हो गया। कारा की उम्र 96 साल थी। कारा हॉलीवुड के गोल्डन ऐज युग की अंतिम कलाकारों में गिनी जाती हैं। उन्हें उनके शानदार अभिनय के लिए आज भी दिग्गज कलाकारों की श्रेणी में रखा जाता है। उनकी मृत्यु की पुष्टि उनकी बेटी ने की है।
बता दें कि विलियम्स का हॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत ही सम्मानित स्थान है वो अपने समय की उन अभिनेत्रियों में से थीं जिन्होंने आॅस्कर और एमी अवॉर्ड जैसे बड़े इवेंट्स मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विलियम्स का करियर 1940-50 के दशक के अंत में चमका। उन्होंने ‘बूमरैंग’, ‘द गर्ल नेक्स्ट डोर’ और ‘द हेलेन मॉर्गन स्टोरी’ जैसी फिल्मों में बड़ी सहायक किरदार करके अपनी पहचान बनाई।
(Oscar Nominated Actress Cara Williams) उनके पास एक असाधारण कॉमिक टाइमिंग थी
कारा 1958 में ही हॉलीवुड की गोल्डन एज और ऑस्कर जैसे बड़े अवॉर्ड शो में नॉमिनेशन भी पाया। वहीं बता दें कि हॉलीवुड एक्ट्रेस कारा विलियम्स के निधन की सूचना उनकी बेटी जस्टिन जगोडा और उनके परपोते रिचर्ड पॉटर ने की। जगोडा ने एक बयान में कहा कि वो केवल एक अद्भुत एक्ट्रेस ही नहीं थी बल्कि उनके पास एक असाधारण कॉमिक टाइमिंग भी थी। वो बहुत मजाकिया थीं। ओवर द टॉप, नरम दिल और बेहद प्यारी थीं। जगोडा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि वो किसी को भी उनके सबसे बुरे दिन पर भी हंसा सकती थीं।
उनके पास वो सबकुछ था जो एक मां या अन्य कुछ उनके प्रति चाह रखने वाले हो चाहिए। उनके चले जाने का हम सभी को बहुत दुख है। इस अविश्वसनीय युग की एक बेहतरीन महिला को खोना वाकई दुखद है। कारा 29 जून 1925 को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ने जन्मीं थीं। विलियम्स ने बचपन से ही एक एक्ट्रेस के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। पिता-माता के तलाक के बाद वो मां के साथ हॉलीवुड चली गईं और वहां कार्टून शॉर्ट्स में आवाज देने लगीं थीं।
Also Read: Cricketer David Warner का पुष्पा के सांग पर डांस वीडियो वायरल, विराट और अल्लू अर्जुन ने किया रिएक्ट
Read More: Chandigarh Kare Aashiqui Box Office 2 दिन में फिल्म ने कमाए इतने करोड़
Also Read: Bigg Boss Fame Rochelle Rao Keith Sequeira ने शेयर किया Hot बेडरूम वीडियो, ट्रोल हुए!
Connect With Us : Twitter Facebook