Pakistani drone shoots down: पाकिस्तान भारत में घुसने की आए दिन कोशिश करता रहता है। अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन हर बार वह अपने मास्टर प्लान में हार जाते हैं। इस बीच खबर आई है कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने अमृतसर के मुल्लाकोट गांव के पास के सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन की आवाज सुनते ही जवानों ने इस पर फायरिंग कर दी।
बड़े बैग से हेरोइन बरामद
बता दें BSF के जवानों ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को देखा जो घुसने की कोशिश कर रहा था। ड्रोन को तड़के 3.21 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बचीविंड गांव में देखा गया। इसके बाद ड्रोन पर फायरिंग कर गिरा दिया गया। इसके बीएसएफ जवानों ने इलाके के खेतों की तलाशी ली जिसमें एक बड़ा बैग बरामद किया। इसमें 3.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। इलाके में अभी भी तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा पाक, ड्रोन के सहारे पंजाब भेजे ड्रग्स