इंडिया न्यूज़, TV News (Mumbai):
टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बता दें कि अब उनकी बेटी पलक तिवारी भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयासरत है। वहीं हाल ही में उन्होंने पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के गाने ‘बिजली बिजली’ में म्यूजिक एल्बम में कदम रखा। बता दें कि इस म्यूजिक एल्बम में पलक तिवारी का काम दर्शकों को बहुत पसंद आया। वहीं इनके अलावा भी पलक तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती है।

‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं वेदांग रैना

palak-tiwari

बता दें कि बीते दिनों पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान संग जोड़ा जा रहा है। दरअसल दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार पलक तिवारी इब्राहिम को नहीं बल्कि फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे वेदांग रैना को डेट कर रही हैं।

पलक तिवारी और वेदांग रैना दो साल से रिलेशन में है

रिपोर्ट के मुताबिक, पलक तिवारी और वेदांग रैना एक ही टैलेंट एजेंसी में थे। कथित तौर पर दोनों पहली बार टैलेंट एजेंसी की पार्टी में ही मिले थे और तभी से ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, ये दोनों पिछले दो सालों से रिलेशन में हैं। अक्सर दोनों को पार्टियों और इवेंट्स में साथ देखा जाता है।

मां श्वेता तिवारी ने दिया ये रिएक्शन

खबरों के अनुसार पलक की मां और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी बेटी की पसंद से खुश हैं। उन्होंने एक बातचीत में बताया कि अभी दोनों अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं करेंगे। दरअसल पलक और वेदांग दोनों अपने प्रोफेशनल लाइफ पर फोक्स करना चाहते हैं ऐसे में वो इतनी जल्दी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं करेंगे।

पलक तिवारी वर्कफ्रंट

पलक तिवारी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ में नजर आएंगी। इस हॉरर और सस्पेंस फिल्म में पलक तिवारी और विवेके ओबेरॉय के अलावा तनीषा मुखर्जी, मल्लिका शेरावत और शिविन नारंग नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल रंजन मिश्रा कर रहे हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : लेटेस्ट फोटो में अदनान सामी का दिखा शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, फोटो देख लोग बोले- तुम आखिर हो कौन?

ये भी पढ़े : मिर्जापुर 3 के सेट से लीक हुई तस्वीर, दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म

ये भी पढ़े : करिश्मा कपूर बर्थडे : शादी के बाद नर्क बन गई थी एक्ट्रेस की जिंदगी, आज है सिंगर मदर

ये भी पढ़े : ब्रैड पिट स्टारर फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ का मल्टी पोस्टर हुआ लॉन्च, इस दिन होगी रिलीज

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube