इंडिया न्यूज़,TV News (Mumbai) :

टेलीविजन इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया टीवी के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 14 के बाद से ही अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बता दें इस शो से ही पवित्र पुनिया और एजाज खान के बीच प्यार की शुरूआत हुई थी। खबरों के अनुसार स्टार कपल बहुत जल्द शादी भी करने वाले हैं। ऐसे में अक्सर दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है। वहीं अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। साथ ही अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियोज से इंटरनेट वर्ल्ड का तापमान बढ़ाती नजर आती हैं। इसी कड़ी में पवित्रा का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इसमें पवित्रा अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के गाने ‘सामी-सामी’ पर तहलका मचाती देखी जा रही है।

पवित्रा पुनिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

(यहाँ देखिये वीडियो)

Pavitra Punia

पवित्रा पुनिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो साझा किया है। इस क्लिप में टेलीविजन डीवा ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही उनका ड्रामा आई मेकअप और खुले स्ट्रेट बाल उनकी हॉटनेस को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं। एक्ट्रेस ने मैचिंग जूलरी के जरिए अपने लुक को एक्सेसराइज किया है। साथ ही गोल्डन चूड़ियां पहन लटके-झटके मारती नजर आ रही हैं।

वीडियो पोस्ट के साथ पवित्रा पुनिया ने दिया ये कैप्शन

पवित्रा पुनिया ने सामी-सामी गाने पर फिल्म ‘पुष्पा’ के सभी पॉपुलर स्टेप्स को फॉलो किया है। साथ ही वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘रुका नहीं गया, सामी।’ एक्ट्रेस का ये हसीन वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। साथ ही फैंस इसे लाइक कर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने इसपर लव वाला इमोजी बनाया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘आप माशाअल्लाह बहुत हसीन हैं।’ दूसरे ने लिखा है, ‘कातिल।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी पवित्रा की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे गए हैं।