India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 3-Payal Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 लगातार लोगों के बीच मशहूर होता जा रहा है। इसके अंदर बुलाए का किरदारों को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। वही शो की ट्रोलिंग भी हो रही है क्योंकि इस बार जिन किरदारों को बुलाया गया है उन्हें कई दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं। ऐसे में बता दे की शो से नॉमिनेशन की खबर सामने आई है। जिसमें पायल मलिक नॉमिनेट हो चुकी है।
- बिग बॉस के घर से पायल मलिक हुई नॉमिनेट
- इस तरह मीडिया के सामने किया रिएक्ट
Sikandar का फर्स्ट शेड्यूल हुआ पूरा, Salman Khan के सामने आया ये अभिनेता
पायल मलिक हुई नॉमिनेट
बता दे कि बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से पायल मलिक को नॉमिनेट किया जा चुका है। इस बारे में ANI से बात करते हुए पायल मलिक ने बताया कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह घर से इतनी जल्दी बाहर आ जाएगी। इसके अलावा जब उनसे पूछा क्या की पर टोलिंग को कैसे झेलने वाली है। तो उन्होंने बोला कि मैं ट्रोलिंग से परेशान नहीं होती क्योंकि मैं 4 सालों तक यूट्यूब इंस्टाग्राम के जरिए ट्रोलिंग का सामना किया है।
अपने शब्दों में पायल ने कहा, “मेरे साथ जो हुआ वह अनुचित था…मैं पिछले 4 सालों से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर हूं, पहले साल मुझे काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा…अब ट्रोलिंग मुझे ज्यादा परेशान नहीं करती” Bigg Boss OTT 3-Payal Malik
Hina Khan ने शेयर किया पहले कीमो का वीडियो, इस तरह कैंसर का चला पता
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो Bigg Boss OTT 3-Payal Malik
इसके अलावा बता दे की पायल मलिक ने अपनी सोशल मीडिया पर भी अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें फैंस को धन्यवाद करते नजर आई। उन्हें सपोर्ट करने के लिए इसके अलावा उन्होंने यह भी बोला कि मैं जानती हूं कि मैं घर वालों की वजह से घर से बाहर निकली हूं लोगों के वोट के कारण नहीं।
देश LPG Price Cut: सुबह-सुबह दिन बदलते ही सस्ता हो गया LGP सिलेंडर, चेक करें कितने घटे रेट