इंडिया न्यूज़,Bollywood News:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और ‘लॉकअप’ में अपनी बातों से धमाल मचाने वाली पायल रोहतगी जल्द ही रेस्लर संग्राम सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दोनों कपल दोनों ने साल 2014 में एक दूसरे संग सगाई की थी और 12 साल
से साथ हैं।

Payal-Rohatgi-And-Sangram-Announced-Destination-wedding

इस दिन लेंगे दोनो फेरे

संग्राम ने हाल ही में खुलासा किया कि वे 9 जुलाई को पायल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। संग्राम ने पायल को कंगना रनौत के शो लॉकअप में जाकर प्रपोज किया था। वहीं पायल ये सुनकर काफी खुश हो गई थी. अब दोनों की शादी को लेकर कई डिटेल्स सामने आई है।

2011 में दोनो की मुलाकात एक रियलिटी शो में हुई थी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की अहमदाबाद या उदयपुर में एक ‘लो की डेस्टिनेशन वेडिंग’ होने जा रही है. जहां पायल और संग्राम की अपने करीबी दोस्तों और फैमिली के साथ सात फेरे लेंगें। वहीं बाद में यह जोड़ा मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी देगा। उनके दोस्त और इंडस्ट्री के फ्रेंड्स शादी की तैयारियों में जुट गए हैं। आपको बता दे कि पायल और संग्राम की मुलाकात साल 2011 में एक रियलिटी शो, सर्वाइवर इंडिया के सेट पर हुई थी। तभी से दोनों में प्यार हो गया और अब शादी होगी।