दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर ‘धन्यवाद प्रस्ताव’ का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने देश में 110 आकांक्षा जिलों की पहचान की। निरंतर फोकस और प्रदर्शन की समीक्षा के कारण इन जिलों में शिक्षा, बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। इससे 3 करोड़ से ज्यादा आदिवासियों को फायदा हुआ है।