India News ( इंडिया न्यूज़ ) Police Bharti 2023 : यूपी पुलिस (UP Police) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जल्द खुशखबरी आने वाली है। बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबलों की भर्ती के लिए 52,699 रिक्तियों की सीधी भर्ती के जल्द ही आवेदन शुरू होने वाली है। हालांकि, अभी भी आधिकारिक वेबसाइट पर इससे संबंध कई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने वाले है। यह उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास का सबसे बड़ा भर्ती अभियान होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार UP Police की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
यह होनी चाहिए क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होने चाहिए और उनके पास अपनी नागरिकता का समर्थन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ होने चाहिए। इस परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों की फिजिकल फिटनेस का आकलन करना और यह सुनिश्चित करना है कि वे किसी भी चिकित्सीय स्थिति से मुक्त हैं, जो पुलिस कांस्टेबल के रूप में उनके प्रदर्शन में बाधा बन सकती है।
जानिए कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। फिर आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। यहां जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटोज और सिग्नेचर अपलोड करें। इसके बाद फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें। फिर लास्ट में अपने फार्म का एक प्रिंटआउट निकलवा लीजिए।
ये भी पढ़े – Pakistan Fake Encounter: फर्जी मुठभेड़ों के खिलाफ बलूचिस्तान के तुरबत में विरोध,जानें पूरा मामला