India News(इंडिया न्यूज़), Air Pollution News: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की स्थिति अब बेहद गंभीर होने वाली है, बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर के लोगों की आयु में 10 से 11 साल की कमी आने वाली है। यह हम नहीं एक सर्वे की रिपोर्ट बता रही है कि बढ़ते प्रदूषण के कारण यहां जिंदगी 11 साल कम हो जाएगी। अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी के ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत विश्व का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित देश है, जबकि दिल्ली पहला शहर, जहां वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में है।
भारत दुनिया का दूसरा प्रदूषण देश
दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों को लेकर भी बहुत ही खतरनाक स्थिति की ओर इशारा कर रही है। एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स (Air Quality Life Index) के मुताबिक, भारत दुनिया का दूसरा प्रदूषण देश है तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सबसे प्रदूषण शहर। हकीकत तो यह है कि दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति कमोबेश एक सी है। ऐसे में दिल्ली ही नहीं एनसीआर के शहर भी खतरे की जद में है।
डॉक्टर डीके गुप्ता चेयरमैन फेलिक्स अस्पताल
घट रही दिल्ली एनसीआर के लोगों की उम्र ,शिकागो यूनिवर्सिटी की ताजा रिपोर्ट दिल्ली-एनसीआर के 4 करोड़ लोगों के लिए बेहद डरावनी तस्वीर पेश करती नजर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के करीब 4 करोड़ लोगों की उम्र 11.9 वर्ष कम हो रही है। यह भी कम चौंकाने वाली बात नहीं है कि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 10 वर्ष का था।