इंडिया न्यूज, मुंबई:
Pooja Bhatt Upcoming Movie: 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt)  ने सालों बाद पर्दे पर फिल्म सड़क 2 और ‘बॉम्बे बेगम्स’ से वापसी की थी। वहीं अब खबर है कि एक्ट्रेस के हाथ एक और फिल्म लगी है। अब एक्ट्रेस निर्देशक सुधांशु सारिया की फिल्म सना (Sudhanshu Sarias Film Sana) में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। ‘सना’ सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म होगी।

इस फिल्म में राधिका मदान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के लेखक और निर्देशक सुधांशु सारिया हैं और इसका निर्माण फोर लाइन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जाएगा। कई साल बाद नेटफ्लिक्स के शो बॉम्बे बेगम्स से हाल में, अभिनय की दुनिया में लौटीं पूजा भट्ट ने कहा कि वह सना जैसी फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। जिसमें महिलाओं की जिंदगियों से जुड़े पहलुओं को काफी बारिकियों से दिखाया गया है।

भट्ट ने कहा, मैं काफी खुश हूं कि सुधांशु ने मुझे इस बेहद महत्वपूर्ण फिल्म का हिस्सा बनाया, जिसमें महिलाओं के वास्तविक जीवन को दिखाया गया है। और उस तरीके से नहीं, जैसा कि दुनिया उनके बारे में सोचती है’। राधिका मदान ने फिल्म की शूटिंग पिछले महीने मुंबई में शुरू कर दी थी? राधिका और पूजा के अलावा फिल्म में सोहम शाह और शिखा तलसानिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

वहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक सुधांशु सरिया ने कहा, लोग कहते हैं कि सही कास्टिंग 90% चुनौती से भरा होता है। और पूजा की कास्टिंग को लेकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमने एकदम सही कास्टिंग कर ली है। एक पावरफुल अभिनेत्री होने के अलावा जिनके दमदार अभिनय को देखते हुए मैं बड़ा हुआ हूं। इतना ही नहीं बल्कि सुधांशु अमेजॅन प्राइम के लिए एक सीरीज  ‘मासूम’ का लेखन, सह-निर्देशन और शो रनिंग भी कर रहे है, इसके अलावा वे नेटफ्लिक्स के लिए ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ का सह-निर्माण और लेखन कर रहे है।

Read More: Ranbir Kapoor Bachelor Party Guest list जानिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की सभी डिटेल्स

Read More: Ranbir Kapoor And Aila Bhatt Wedding Update पंजाबी स्टाइल में होगी शादी, इस दिन से शुरू होंगी रस्में

Read More: Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Wedding Venue आलिया-रणबीर यहां लेंगे सात फेरे, वेडिंग वेन्यू से ऋषि कपूर का है खास कनेक्शन!

Read More : Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Engagement बॉलीवुड कपल की इस महीने में होगी सगाई!

Connect Us : Twitter Facebook