इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। Poonam Pandey got angry कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉक अप (Lock Up) में हर गुजरते दिन के साथ जहां कंटेस्टेंट की लाइफ से जुड़े खुलासे हो रहे हैं। वहीं दूसरी और कुछ कंटेस्टेंट के बीच दोस्ती बढ़ती जा रही हैं तो कुछ छोटी-छोटी बातों पर लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे हैं।
Poonam Wth Nisha
ऐसी ही एक लड़ाई (angry) अब पूनम पांडे और निशा रावल के बीच देखने को मिल रही है। इस लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
Also Read: ‘Oo Antava Mawa’ सुपरहिट होने के बाद भी इस बात से दुखी हैं Samantha Prabhu
महज़ एक कंबल को लेकर बढ़ा बवाल : दरअसल, निशा और पूनम एक कंबल के पीछे झगड़ती दिख रही हैं, बात इस हद तक पहुंच गई कि पूनम गुस्से में निशा को गाली दे देती हैं और ये सुनकर निशा गुस्से से बौखला जाती हैं। फोटोग्राफर विरल भयानी ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो कि अब वायरल हो रहा है। Also read : Pawan Singh ने Shweta Mahara संग लिया ‘होली के माजा’, वीडियो देख होली खेलने को मचला फैंस का दिल
गुस्से में दोनों के बीच हुई गाली-गलौच : वीडियो में दिख रहा है कि पूनम अपना कंबल मांगती हैं जिसे देने से निशा मना कर देती हैं। निशा की बात सुनकर पूनम इरिटेट हो जाती हैं। निशा कहती हैं कि ये उनका कंबल नहीं है, लेकिन पूनम उनकी एक बात नहीं सुनतीं और कंबल लेकर चली जाती हैं।
Also read: Mirzapur के बाबर को Nawazuddin Siddiqui ने कुछ इस अंदाज़ में किया बर्थडे विश
पूनम की इस हरकत को देखकर निशा कहती हैं कि ‘ये पर्सनल आपका कंबल नहीं है आप इसे अपने घर से नहीं लाई हैं’ निशा की बात सुनकर पूनम भड़क जाती हैं और गुस्से में उन्हें ‘ब्लडी हाउस वाइफ’ कह डालती हैं इसके बाद गुस्से में निशा भी पूनम को गाली दे देती हैं।
Also Read: इस बंगाली ब्यूटी ने एक बार फिर चलाया अपने हुस्न का जादू, इस मुख्यमंत्री की हैं फेवरेट सांसद
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube