Porn Case Gehana Vashisth: इंडिया न्यूज, मुंबई:
Porn Case: जबरन Porn फिल्में बनवाने और उन्हें आनलाइन पब्लिश करने के आरोप में फंसी एक्ट्रेस Gehana Vashisth को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने अपने हालिया आदेश में कहा है कि गहना के खिलाफ दर्ज की गई तीसरी एफआईआर के आधार पर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।

हालांकि Supreme Court ने यह भी साफ किया है कि जांच में जब भी जरूरत पड़ेगी तब गहना वशिष्ठ को क्राइम ब्रांच की पूरी मदद करनी होगी। Gehana Vashisth ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पॉर्न केस में अग्रिम जमानत की मांग की थी। इससे पहले इसी महीने बॉम्बे हाई कोर्ट ने गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था।

Porn Case गहना को उनके खिलाफ दर्ज 2 एफआईआर में जमानत मिल चुकी है

Gehana Vashisth के वकील ने कहा कि जांच एजेंसी का कहना है कि वह गहना को इसलिए हिरासत में लेना चाहते हैं क्योंकि वह पॉर्नोग्रफी रैकेट का भांडाफोड़ करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि किस ओटीटी प्लैटफॉर्म को ये फिल्में बेची गई। केवल इन दो चीजों के लिए गहना से पूछताछ की जानी है। गहना वशिष्ठ के खिलाफ पॉर्न फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर अपलोड करने का आरोप है।

Porn Case में Gehana Vashisth को जमानत

Gehana को पहले ही उनके खिलाफ दर्ज 2 एफआईआर में जमानत मिल चुकी है। तीसरी एफआईआर जुलाई के महीने में दर्ज की गई थी। गहना वशिष्ठ इससे पहले 133 दिनों तक जेल में रह चुकी हैं। पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गहना के अलावा राज कुंद्रा सहित कई अन्य लोग भी फंसे हुए हैं। राज कुंद्रा को 20 सितंबर को ही 2 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा किया गया है।

Read More: Manoj Muntashir Teri Mitti गाने को लेकर लगे आरोप पर बोले- गाना कॉपी निकला तो लिखना छोड़ दूंगा

Connect Us : Twitter facebook