इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Prabhas Vs Akshay: कोरोना की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघर दोबारा खोलने का ऐलान हो ही चुका है। 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुलेंगे। इसके बाद से कई बड़े बजट फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान भी होगा। बॉक्स आफिस पर कई बड़ी फिल्में टकराने भी वाली है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की कई अपकमिंग फिल्मों सूर्यवंशी, रक्षाबंधन और बच्चन पांडे की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। वहीं अब साउथ स्टार प्रभास की फिल्म

‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। (Prabhas Vs Akshay)

आदिपुरुष की रिलीज डेट सामने आने के बाद दर्शकों को पर्दे पर अक्षय कुमार और प्रभास के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है। फिल्म आदिपुरुष स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी। अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ भी 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है। बताया भी जा रहा है कि दोनों फिल्मों का बजट काफी बड़ा है। आदिपुरुष का बजट 400 करोड़ रुपये है। वहीं रक्षाबंधन का बजट भी करोड़ों में बताया जा रहा है।

आदिपुरुष में प्रभास के साथ सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह लीड रोल में हैं। ये फिल्म हिन्दी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। रक्षाबंधन और आदिपुरुष साल 2022 की सबसे बड़ी बॉक्स-आॅफिस क्लैश में से एक होने वाली है। ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम से प्रेरित किरदार में नजर आएंगे।

Also Read : CRSU B.Ed Exam Update: भारत बंद के चलते स्‍थगित हुई परीक्षा

Connact Us: Twitter Facebook