इंडिया न्यूज़, Tollywood News: 

बाहुबली स्टार प्रभास अपनी अपकमिंग मूवी सालार को लेकर बिजी हैं। बता दें कि जब से प्रशांत नील की फिल्म सालार का ऐलान हुआ है तभी से फैंस इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे है। यही वजह है कि फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात कुछ ही देर में आते ही सुर्खियों में छा जाती है। ऐसे में अब सालार के सेट से प्रभास का लुक लीक हुआ है जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फोटो में प्रभास का रफ एंड टफ लुक नजर आ रहा है

दरअसल, हाल ही में फिल्म की शूटिंग के वक्त प्रभास का एक लुक लीक हो गया है जिसकी तस्वीर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में प्रभास अपनी अस्सिटेंट के साथ बात करते हुए दिख रहे हैं। सामने आई इस तस्वीर में प्रभास का रॉ एंड टफ लुक नजर आ रहे है। लुक के लीक होने के बाद फैंस इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे है और प्रभास को एक बार फिर दमदार स्टाइल में देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।

वहीं कुछ दिन पहले फिल्म के निर्माताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया था जिसमें प्रशांत नील और शिवकुमार एक एक्शन सीक्वेंस की तैयारी करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो को देखकर लग रहा था कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा।

वहीं ये भी खबर है कि, सालार फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिरी तक पूरी हो जाएगी जिसकी 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है। वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि वो इसे अप्रैल से जून के बीच रिलीज कर देंगे।