इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aadipurush हिंदी सिनेमा की ऐसी फिल्म है जिसे सबसे अधिक बजट के साथ बनाया जा रहा है। इस 400 करोड़ के बजट के साथ बन रही सबसे बड़ी फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। कुछ दिन पहले कृति सेनन के साथ गाड़ी में बैठे हुए Prabhas की एक तस्वीर सामने आयी थी जिसे देखर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। वहीं अब एक बार फिर से प्रभास की नई तस्वीरों को देखने के बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया है।

इस तस्वीर में Prabhas बिना मेकअप दिखाई दे रहे हैं। Prabhas अपनी इस नई तस्वीर से फिर से चर्चा में छा गए हैं। आपको बता दें कि सोमवार को प्रभास मुंबई में शूट के बाद दिखाई दिए। प्रभास यहां पर गाड़ी में बैठे हुए थे। उनकी इस तस्वीर को देखकर फैंस फिर से हैरान हो गए। प्रभास के लुक के साथ उनकी बुरी तरह बॉडी शेमिंग की गई। बॉलीवुड के लोकप्रिय फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

Aadipurush नई तस्वीर से फिर से चर्चा में छा गए Prabhas

इसके साथ एक यूजर ने Prabhas का मजाक उड़ाते हुए लिखा है का बाहुबली कटप्पा को खाने के बाद। एक यूजर ने फैसला सुनाते हुए ये कह दिया कि ओल्ड ऐज होम भेज देना चाहिए। एक यूजर ने यह कमेंट किया है कि ये बाहुबलीबुड्ढा बली कैसे बन गया। प्रभास ने इस तस्वीर में ब्लैक रंग की टी शर्ट और ब्लैक कैप पहन रखी है। प्रभास ने सनग्लासेस भी लगाए हैं। प्रभास के चेहरे में बड़ा बदलाव ये है कि उनकी मूंछें काफी बढ़ी दिख रही है।

सोशल मीडिया पर उनके बढ़ते वजन को लेकर काफी मजाक उड़ाया गया। प्रभास की तस्वीर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है छोटा भीम। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि साइड दे दो अंकल आ रहे हैं। हाल ही में ये रिपोर्ट आयी थी कि यूके में Prabhas का स्पेशल बॉडीटेस्ट होगा। जांच के बाद प्रभास के बॉडी और हेल्थ को फिर से सही आकार में लाने की योजना बनाई गई है। मेकर्स भी खुद प्रभास के बढ़ते हुए वजन से काफी परेशान है।

Connect Us : Twitter Facebook