Prachi Singh Photos
Prachi Singh Photos : भोजपुरी सिनेमा की बार्बी डॉल कही जाने वाली प्राची सिंह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं। भले ही उन्हें एक्टिंग के जरिए ज्यादा लोग जानते हों लेकिन सोशल मीडिया पर वह हमेशा अपनी बोल्डनेस से लोगों का ध्यान खींचती हैं। एक बार फिर वह अपनी नई तस्वीरों से फैंस को रिझाती नजर आ रही हैं।
Read More : Rani chatterjee latest Photoshoot : भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने शॉर्ट ड्रेस में शेयर की कई ग्लैमरस तस्वीरें
नए फोटोशूट में प्राची अपने सेंसेशनल स्टाइल और स्वैग से यूजर्स को अट्रैक्ट कर रही हैं। ग्रीन टॉप और ब्लैक हॉट पैंट में वह कमाल की लग रही हैं। प्राची इस पिक्चर में अपनी हॉटनेस को साफ तौर पर फ्लॉन्ट करते देखी जा सकती हैं। तस्वीर पर ज्यादातर यूजर्स Bold और U r ameging hot looking जैसे रिएक्शन्स दे रहे हैं।
Prachi’s style
यकीनन इन तस्वीरों में प्राची अपनी खूबसूरती में जबरदस्त कहर ढा रही हैं और लोगों को मदहोश कर रही हैं। इस तस्वीर को शेयर कर प्राची ने लिखा, अपने अंदर के बच्चे को हमेशा जीवित रखें। ये तस्वीरे उनके आने वाले नए प्रोडेक्ट के शूट की हैं जिसके बारे में प्राची ने खुलासा नहीं किया है।
barbie doll of bhojpuri cinema
भोजपुरी इंडस्ट्री की नई सेंसेशन प्राची सिंह (Prachi Singh) इन दिनों एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह और मोनालिसा जैसी खूबसूरत अदाकारओं को अपनी हॉटनेस से पीछे छोड़ रही हैं। प्राची सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हॉट और बोल्ड पिक्स से भरा हुआ है।\
Bhojpuri actress Prachi Singh
Prachi Singh Photos
Read More : Neha Malik Vacation Photos : नेहा मलिक इन दिनों मालदीप की खूबसूरत लोकेशन पर अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।
Read More : Khesari Lal Yadav Song : भोजपुरी गाना ‘भतीजवा के होली’ का वीडियो रिलीज होते ही तहलका मचा रहा है