Preparation Of NCB Raid : Preparation of NCB Raid at Shahrukh Khan’s house Mannat
इंडिया न्यूज, मुंबई
ड्रग्स पार्टी केस मामले में ठउइ टीम शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ में रेड कर सकती है वहीं, आर्यन खान को भी जमानत मिल पाने की उम्मीद कम है। आर्यन के खिलाफ कुछ सबूत भी हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर उनकी कस्टडी बढ़ सकती है। आज कोर्ट में आर्यन के साथ आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन की कस्टडी बढ़ाने की भी मांग करेगा। उधर, एक टीम मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर खड़े क्रूज पर दोबारा सबूत इकठ्ठा करने को लेकर भी तैयारी कर रही है।
ड्रग्स पार्टी केस मामले में ठउइ टीम शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ में रेड कर सकती है वहीं, आर्यन खान को भी जमानत मिल पाने की उम्मीद कम है। आर्यन के खिलाफ कुछ सबूत भी हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर उनकी कस्टडी बढ़ सकती है। आज कोर्ट में आर्यन के साथ आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन की कस्टडी बढ़ाने की भी मांग करेगा। उधर, एक टीम मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर खड़े क्रूज पर दोबारा सबूत इकठ्ठा करने को लेकर भी तैयारी कर रही है।
Also Read : Rave Party Case : आर्यन की जमानत पर सुनवाई आज
Preparation Of NCB Raid : शाहरुख से दो मिनट ही बात कर सके आर्यन
गिरफ्तारी के बाद आर्यन ने अपने पिता शाहरुख खान से बात की। सूत्रों ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत ब्यूरो के लैंडलाइन से आर्यन की उनके पिता से दो मिनट बात कराई गई।
Preparation Of NCB Raid : आर्यन के पास कोई ड्रग नहीं मिली : मनाशिंदे
आर्यन की तरफ से दायर अधिवक्ता सतीश मानशिंदे ने कहा था कि मेरे क्लाइंट का केस जमानती है। आर्यन के पास कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इसके अलावा उनके मोबाइल की भी जांच की जा चुकी है, उसमें भी कुछ नहीं मिला।
Preparation Of NCB Raid : देर रात शाहरुख से मिले सलमान खान
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान के दोस्त सलमान खान उनसे मिलने रविवार देर रात उनके घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि सलमान आधी रात को उनके घर से निकले हैं।