राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बधाई दी और नागरिकों के जीवन में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि गणेश चतुर्थी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मंगलमूर्ति भगवान गणेश ज्ञान, सिद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं। मैं कामना करती हूं कि श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का प्रसार हो। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर बधाई दी।