भारत के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चूका है। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डाल दिया है। पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए लखनऊ में अपना वोट डाला। साथ ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मतदान किया। 21 जुलाई को मतों की गिनती की जाएगी। वहीं राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा।