Indianews (इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक स्कूल प्रिंसिपल स्कूल परिसर में फेशियल करवाती नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल की प्रिंसिपल संगीता सिंह को छात्रों को पढ़ाना था लेकिन वह फेशियल करवा रही थीं। हालाँकि, प्रिंसिपल की किस्मत खराब हो गई और उसे अनम खान नाम की सहायक शिक्षिका ने पकड़ लिया। वायरल क्लिप में संगीता सिंह फेशियल कराते हुए पकड़ी गई हैं। वीडियो बनाने पर प्रिंसिपल नाराज हो गए। बताया गया है कि प्रिंसिपल ने अनम खान को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनका हाथ भी काट दिया।
इस पूरी घटना पर खंड शिक्षा अधिकारी ने संगीता सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में बीघापुर पुलिस ने अनम खान का मेडिकल कराने के बाद संगीता सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बीघापुर सीओ माया राय ने बताया कि हमें डांडामऊ गांव के प्राइमरी स्कूल की हेड मास्टर के खिलाफ शिकायत मिली है, वह स्कूल में फेशियल करा रही थीं, जब उन्हें पकड़ा गया तो उन्होंने टीचर के साथ मारपीट की। हम मामले में जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं।
Viral Video of Dubai: अचानक दुबई का आसमान हो गया हरा, लोगों को सताने लगा प्रलय का डर