इंडिया न्यूज़, Tollywood News:

बॉक्स ऑफिस पर इनदिनों साउथ फिल्मों का बोलबाला है। बता दें कि आरआरआर और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों के बाद अब दर्शकों को लेटेस्ट साउथ मूवी का इंतजार है। ऐसे में ताजा जानकारी के अनुसार अब साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन एक बार फिर पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।

इस बार पृथ्वीराज सुकुमारन इस बार एक नए और दमदार अंदाज में नजर आएंगे। अब हाल ही में उनकी फिल्म कडुवा का टीजर जारी हो गया है जिसने स्क्रीन पर आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

ऐसा है कडुवा का टीजर

वहीं आप इस टीजर में देख सकते है कि, पृथ्वीराज सुकुमारन दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे है और ये टीजर एक्शन, थ्रिल और ड्रामा से भरपूर है जिसे लोग बार-बार देख रहे है। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय है साथ ही फिल्म में अमला पॉल और तालिब मोहम्मद भी नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी एडम जोन फेम राइटर जिनु वी अब्राहम ने लिखी है।

पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में प्रवासी मजदूर का किरदार निभाएंगे

पृथ्वीराज सुकुमारन सऊदी अरब में एक प्रवासी मजदूर नजीब का किरदार निभाएंगे। आपको बता दें, विवेक ओबेरॉय का एक्शन लुक देख फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। टीजर में देखने को मिल रहा है कि विवेक ओबेरॉय एक पुलिस आॅफिसर का रोल निभा रहे हैं और उनका लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

हालांकि अभी तक इस फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि ये फिल्म जल्द ही पर्दे पर रिलीज की जाएगी। ऐसा शायद पहली दफा हो रहा है कि जब विवेक ओबेरॉय और पृथ्वीराज सुकुमारन एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।