इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा अब ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। बी टाउन की देसी गर्ल अब हॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा नजर आ रही है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा ने निक के साथ बेसबॉल कोर्ट में अपनी रोमांटिक फोटो शेयर की है जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल फोटो में प्रियंका और निक काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं
बता दें कि वायरल हो रही पिक्चर्स में प्रियंका अपने पति निक जोनस पर प्यार लुटा रही हैं। पहली तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हाथ पकड़कर सड़क पर चलते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर स्माइल है और दोनों साथ काफी कोजी हो रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर प्रियंका और निक एक-दूसरे को किस कर रहे हैं। यह फोटो बेस बॉल कोर्ट की है जहां यह कपल रोमांटिक पोज दे रहा है।
फोटो में कपल का ऐसा है लुक
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कपल की फोटोज
रोमांटिक पिक्चर्स में स्टार कपल अपनी सिजलिंग केमेस्ट्री से अक्सर फैन्स को कपल गोल्स देते नजर आते हैं। लुक की बात करें प्रियंका चोपड़ा डेनिम शॉर्ट्स के साथ व्हाइट टॉप और कलरफुल जैकेट में दिखाई दे रही हैं। उनका ये स्टाइलिश लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
वहीं, निक ऑल व्हाइट लुक में हैं, जो उनके बेस बॉल मैच के आउटफिट है। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे और कुछ समय पहले दोनों माता-पिता बन गए हैं। प्रियंका ने अपने बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा रखा है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : कान्स फिल्म फेस्टिवल से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने, शॉर्ट शिमरी ड्रेस में दीपिका लगीं गार्जियस
ये भी पढ़ें : नुसरत भरुचा बर्थडे अपनी खूबूसरती के कारण कभी ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से रिजेक्ट हो गई थी नुसरत
ये भी पढ़ें : पंकज उधास बर्थडे: ‘चिट्ठी आई है’ गजल फेम सिंगर को कभी पहली परफॉर्मेंस के लिए मिले थे 51 रुपये
ये भी पढ़ें : केजीएफ 2 को अब आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे, चुकानी होगी इतनी कीमत!