इंडिया न्यूज, दतिया:

Priyanka Gandhi in MP: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित मां पीतांबरा पीठ मंदिर में दोपहर करीब पौने दो बजे सड़क मार्ग से पहुंचीं थीं। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की लेकिन मंदिर के पट बंद होने के चलते मंदिर प्रांगण के बाहर प्रियंका को कुछ देर इंतजार भी करना पड़ा।

दो बजे पट खुलने पर प्रियंका ने मां पीतांबरा के दर्शन-पूजन किए। मंदिर के प्रमुख पुजारी चंदा गुर ने पूजन कराया। इसके बाद वह वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। मां पीतांबरा मंदिर में पट खुलने के इंतजार के दौरान कांग्रेस नेताओं ने जब उनसे पुलिस प्रताड़ना को लेकर शिकायत की तब प्रियंका ने कहा कि जब भी अन्याय हो मुझे सूचना देना, मैं उनके खिलाफ धरना दूंगी।

कांग्रेसियों ने प्रियंका को दी पुलिस प्रताड़ना की शिकायत Priyanka Gandhi in MP

प्रियंका गांधी वाड्रा के मां पीतांबरा मंदिर में आने से पहले ही सभी कांग्रेसियों को सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर प्रांगण के बाहर कर दिया गया था। लेकिन बाद में सेवढ़ा के विधायक घनश्याम सिंह के हस्तक्षेप से कांग्रेसी मंदिर के अंदर आ सके। इस हस्तक्षेप के दौरान कांग्रेस की गुटबाजी भी उभरकर सामने आई।

कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी को बताया कि क्षेत्र का ऐसा कोई कांग्रेसी नेता नहीं बचा है, जिस पर कि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किया गया हो। इस पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेसियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब यदि ऐसी कोई घटना होती है तो मुझे सूचना दें, मैं यहां आकर पुलिस के खिलाफ धरना दूंगी। इसके बाद वह दतिया हवाई पट्टी से विशेष विमान द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हो गईं।

Read More: Kanpur Metro: पटरी पर दौड़ी मेट्रो, सिग्नल और दरवाजों का भी हुआ परीक्षण

Connect With Us : Twitter Facebook