बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म हेरा फेरा की कहानी आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। बता दें हेरा फेरी को बॉक्स आॅफिस पर भरपूर प्यार मिला था। ऐसे में अब हेरा फेरी फिल्म के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल फिल्म को लेकर प्रड्यूसर ने कहा है कि वो पुरानी कास्ट के साथ ही फिल्म बनाने वाले हैं। साथ ही कुछ दिन में इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा।
फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान जल्द हो सकता है
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले परेश रावल ने कहा था कि अगर उन्हें पहले जैसा रोल करना होगा तो वो फिल्म नहीं करेंगे। हालांकि मेकर्स के इस ऐलान से ये तो साफ हो गया है कि फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान जल्द ही हो सकता है। इस खबर के बाद से ही फिल्म के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। ट्वीटर पर फिल्म को लेकर तरह तरह के मीम बनने शुरू हो गए हैं।
प्रोड्यूयर फिरोज नाडियाडवाला ने किया कंफर्म
फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर प्रोड्यूयर फिरोज नाडियाडवाला ने कंफर्म किया है कि हेरा फेरी 3 आएगी और वो भी पुराने स्टारकास्ट के साथ। फिरोज नाडियाडवाला ने एक इंटरव्यू में कहा है कि हेरा फेरी 3 को लेकर मेकर्स जल्द ऐलान करेंगे। पुराने किरदार ही फिल्म में लिए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि इस बार हमें और सावधान रहना होगा नई कहानी के साथ। फिल्म को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं ले सकते हैं। बता दें कि फिल्म की घोषणा के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म और उसके स्टारर्स ट्रेंड करने लगे हैं। लोग जमकर मीम बना रहे हैं।
अब तक फिल्म के दोनों पार्ट हिट हुए है
आपको बता दें कि बता दें कि साल 2000 में हेरा फेरी रिलीज हुई थी, इसके बाद 2006 में ‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म का सीक्वल बना था। अपनी अलग तरह की कॉमेडी और स्टोरी के कारण इन फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई की थी। वहीं बता दें कि इस फिल्म के कई ऐसे सीन और डायलॉग हैं जिन्हें लोग आज भी याद कर हंस पड़ते हैं।